दिव्यांग की सेवा ही नारायण की सेवा है- हेमानी

केकड़ी,28 जनवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज/हंसराज खारोल) ,केकड़ी श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर एवं लायंस क्लब केकड़ी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर में लायंस भवन पोकी नाडी केकड़ी में मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी केकड़ी सुभाष हेमानी ने कहा की दिव्यांग की सेवा ही नारायण की सेवा है उन्होंने कहा कि नर सेवा से बढ़कर दुनिया में कोई धर्म नहीं है। उन्होंने लायंस क्लब की सेवा कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की।
विशिष्ट अतिथि एमएलडी मेमोरियल संस्थान के सचिव लायन चंद्रप्रकाश दुबे ने कहा कि इस सेवा कार्य का पुण्यार्जन दुबे परिवार को प्रदान करने पर लायंस क्लब का साधुवाद।
विशिष्ट अतिथि संभागीय कोर्डिनेटर सुरेश मेहरा ने कहा कि दिव्यांग की सेवा करने पर मन को संतुष्टि प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि चिन्हित दिव्यांगों के अलावा नए दिव्यांग को 29 व 30 जनवरी को उपकरण नए चिन्हित कर प्रदान किए जाएंगे।

प्रांतीय सभापति व प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन एस एन न्याति ने स्वागत भाषण देते हुए शिविर की विस्तृत जानकारी प्रदान की । उन्होंने बताया कि ट्राई साइकिल 19 , व्हीलचेयर 11 , बुजुर्ग छड़ी 5 , कृत्रिम हाथ 1 , कान की मशीन 38, बैसाखी 14, जयपुर फुट 2, कैलिफर्स 5 वितरण किए गए। शिविर 29 जनवरी व 30 जनवरी तक चलेगा।
शिविर में अतिथि के रूप में सावर लायंस क्लब के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सुवालका ने भी अपने विचार रखें। दिव्यांग संघ के पदाधिकारी महावीर प्रसाद रेगर, ओम प्रकाश सैनी, उगमाराम, सुरेश साहू भी उपस्थित थे।
सभी अतिथियों ने गणेश जी की मूर्ति के सामने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। अतिथियों का लायंस क्लब के सदस्य लायन निरंजन चौधरी, भागचंद मूंदड़ा,विनय कटारिया, पदम रांटा, जगदीश फतेहपुरिया, क्षेत्रीय अध्यक्ष मुरारी गर्ग, पुरुषोत्तम गर्ग, राजेंद्र सोनी दिनेश गर्ग ने माला पहनाकर स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया।आभार प्रदर्शन डॉ बृजेश गुप्ता ने किया।

कार्यक्रम का संचालन लायन भागचंद मूंदड़ा ने किया। जयपुर विकलांग सहायता समिति से लोकेश चौधरी, मोतीलाल शर्मा, मनोज कुमार जाट, अनवर अहमद, सागर दत्ता, भंवर सिंह, डॉ अजय कुमार, नरेंद्र नायक, मोहम्मद खालिम, रिपु दमन सिंह, जुगल किशोर, कमल, मोना शर्मा, वंदना, इस्लाम एवं पप्पू लाल ने सराहनीय सहयोग दिया।