अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार राजस्थान के तत्वावधान में दीया राजस्थान की पांचवीं कोर कमेटी का गठन

0

जयपुर 28 जनवरी ( केकड़ी पत्रिका न्यूज) दीया राजस्थान अखिल विश्व गायत्री परिवार राजस्थान के तत्वावधान में दीया राजस्थान की पांचवीं कोर कमेटी का गठन रविवार 26 जनवरी को गायत्री शक्तिपीठ , जयपुर में किया ।

इसमें गायत्री परिवार राजस्थान के संरक्षण में राजस्थान प्रांतीय प्रभारी ओम प्रकाश अग्रवाल , सह व्यवस्थापक मणिशंकर जी, सुशील शर्मा जी जोन सहसमन्वयक , सोहन लाल शर्मा गायत्री शक्तिपीठ व्यवस्थापक की गरिमामय उपस्थिति रही।

दीप प्रज्ज्वलन के साथ संगोष्ठी की शुरुआत हुई।*दीया राजस्थान एडवाइजरी बोर्ड की ओर से डाॅ विवेक विजय ने दीया राजस्थान की 2012 से लेकर अब तक की आत्मीयता मय यात्रा प्रस्तुत की। युवा होने और युवाओं के लिए युग निर्माण योजना के प्रति हमारी जवाबदेही और जिम्मेदारी को कैसे युवा अपनाएं उसके पैरामीटर क्या हो सकते हैं। वह सब के लिए अनिवार्य है।

उपासना साधना आराधना को केन्द्र मानकर दीया राजस्थान के सभी युवा शक्ति अपनी नवाचार गतिविधियों संचालित कर रही है।ओमप्रकाश अग्रवाल जी युवाओं का उत्साहवर्धक करते हुए। युग निर्माण योजना के गतिशील युवा शक्ति के नवाचारों की प्रशंसा की। नव गठित कोर कमेटी में दीया राजस्थान प्रभारी प्रणय त्रिपाठी , उदयपुर को नियुक्त किया गया।

इस कोर कमेटी में कुल 14 सदस्य हैं। शुभम मालव बारां, लोकेश शर्मा कोटा, निर्मल गहलोत जोधपुर, अजय भारद्वाज जयपुर , प्रखर सक्सेना जयपुर, संदीप दायमा झुंझुनूं , संदीप जोशी डूंगरपुर, नीरज जांगिड़ चुरू, जितेंद्र यादव अलवर, सुमित कुमार बसेर भीलवाड़ा, डॉ संगीता प्रतापगढ़, मंगल शर्मा उदयपुर, भरत कुमार बाड़मेर, चंद्र शेखर धाकड़ चित्तौड़ ।

@ समित बसेर की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page