गोरधा में श्री बाबा रामदेव जी मन्दिर की सतहरवी वर्ष गांठ पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का किया जाएगा आयोजन

कुशायता 21 जनवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज/हंसराज खारोल) निकटवर्ती ग्राम ग्राम गोरधा मे श्री बाबा रामदेव जी मन्दिर की सतहरवी वर्षगांठ बड़ी धूम धाम से मनाई जाएगी।कमेटी के अध्यक्ष प्रहलाद बलाई ने बताया कि रविवार 9 फरवरी को विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा | ने इस कार्यक्रम के आयोजन की रूपरेखा बनाई।
ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के वार्ड पंच सुरेश बलाई ने बताया कि मिति माघ सुदी 11 शनिवार 8 फरवरी को विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें राजस्थान के प्रसिद्ध गायक कलाकार भोजराज गुर्जर, डांसर मीनाक्षी, भागचंद कल्याणपुर द्वारा अपने मधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी|
मिति माघ सुदी 12 रविवार 9 फरवरी को प्रातः 4:00 बजे मंगल आरती का आयोजन
प्रातः 9:00 बजे भोजन प्रसादी का वितरण और प्रातः 10:00 बजे शोभा यात्रा में जुलूस अखाड़ा का कार्यक्रम भी आयोजन किया जाएगा।
अध्यक्षता महन्त श्री शिव प्रकाश जी महाराज स्थान पारा कीअध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में ,भैरू नाथ धनेश्वर धाम रतन जी महाराज पुजारी बाबा रामदेव जी महाराज गोरधा आदि मोजूद रहेगे|
इस अवसर पर चेतन बलाई, मुलचन्द बलाई दुर्गा शंकर बलाई रामदेव बलाई दुर्गा बलाई संतोष बलाई मुकेश बलाई हरपाल बलाई हरलाल बलाई प्रहलाद बलाई मोडु बलाई ,राम प्रसाद बलाई, दयाराम बलाई, बिसुदनी बांध के बाई नहर के अध्यक्ष गोपाल बलाई, मुकेश बलाई केकड़ी पंचायत समिति के पूर्व सदस्य देवेंद्र बलाई जमुना बलाई मौजूद थे।