बिसुदनी मे खाल के अन्दर एनिकट पर ड्राईवर्सन चेनल मोहरी किशनपुरा एनिकट पर नहर खोलने का परीक्षण किया

0

कुशायता,19 जनवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज/हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव बिसुदनी के बिसुदनी किशनपुरा के बीच में खाल में पिकअप एनिकट पर रविवार को 2 बजकर 15 मिनट पर पंडित सीता राम वैष्णव द्वारा पूजा आर्चना कर पिक अप एनिकट पर रविवार को नहर खोलकर परीक्षण किया गया है|

सिचाई विभाग के कनिष्ठ अभियता महेंद्र कुमार जांगीड ने बताया कि अटल जनसेवा शिविर 19 जनवरी को समस्त बिसुदनी ग्राम वासियों बिसुदनी किशनपुरा उमेदपुरा तहसील सावर जिला अजमेर द्वारा ड्राईवर्जन चेनल एनिकट पर नहर खोलकर परीक्षण करने हेतु उपखंड अधिकारी महोदय को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था |

सिचाई विभाग के ठेकेदार द्वारा 19 लाख रुपये की लागत से ड्राईवर्जन चेनल मोहरी का निर्माण करवाया गया है और ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी एक दूसरे को मुंह मिटा कर कर बधाई दी गई| और जमकर आतिशबाजी की गई| अब आगे किसानों की मांग के अनुसार नहर को खोली जाएगी और अतिशीघ्र कमेटी का गठन किया जाएगा|

सिचाई विभाग के कनिष्ठ अभियता महेंद्र कुमार जांगिड़ बेलदार अनिल शर्मा एवं ठाकुर लक्ष्मण सिंह शक्तावत,हंसराज खारोल कुशायता पत्रकार,भानु प्रताप सिंह शक्तावत, सीताराम वैष्णव हरिओम बलाई, गोपाल कहार भवानी शंकर कहार,शैलेंद्र सिंह शक्तावत बरदी चंद गुर्जर,रामेश्वर वैष्णव, रामेश्वर गुजर, नारायण सिंह,रामकिशोर माली, रामकरण बैरवा,गणेश वैष्णव,राजू गूजर, विकास गुजर, परमेश्वर गुजर, देवराज बलाई, पप्पू रेगर, गोपी चन्द रेगर, हंसराज रेगर राजेन्द्र रेगर, वार्ड पंच मुकेश धोबी, राजू बलाई, जगदीश बलाई, शंकर बलाई, सुरजमल बलाई, संतोष धोबी, सुरेश धोबी, रिषिराज कहार, प्रहलाद गुजर, भंवर गुजर, लालाराम धोबी परमानंद माली आदि मोजूद थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page