बढ़ते कदम गौशाला पहुंच कर लोगो ने की गौसेवा मनाया मकर संक्रांति पर्व

0

केकड़ी 14 जनवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज) मकर संक्रांति महापर्व पर केकड़ी शहर वासियों ने कादेड़ा रोड स्थित बढ़ते कदम गौशाला पहुंच कर दान पुण्य कर गौ सेवा की। बढ़ते कदम गौशाला के व्यवस्थापक आनंदी राम सोमाणी ने बताया कि मकर संक्रांति के पर्व पर प्रात 8:00 बजे से ही लोगों का बढ़ते कदम गौशाला में आना-जाना लगा रहा कहीं लोग परिवार सहित बच्चों के साथ गौशाला पहुंच कर गौ सेवा की । गौ माता को हरा चारा गुड बांटा कुट्टी लापसी आदि खिला कर गौ सेवा की गई कई सदस्यों ने गौशाल में नगद राशि दान कर गौसेवा का पुण्य कमाया तो कहियो ने गौ पूजन कर गौदान किया।

बढ़ते कदम गौशाला संस्थान के प्रमुख सेवाभावी कार्यकर्ता रामगोपाल सैनी ने बताया कि बढ़ते कदम गौशाला समिति द्वारा शहर गलियों में सुने ही विचरण कर रहे गोवंश को पाल रही है और उसका लालन-पालन जन सहयोग से होता रहा है वर्तमान में गौशाला में 450 के लगभग गोवंश है जिसमें अधिकांश नर जाती के बेल ओर बछड़े है । बढ़ते कदम गौशाला समिति के की ओर से इनका लालन-पालन करने के लिए 10 से 15 आदमियों का स्टाफ उनके देखने के लिए लगा रखा है। आज मकर संक्रांति के पर्व पर केकड़ी नगर वासी बढ़ते कदम गौशाला पहुंचकर परिवार के साथ दान पुण्य किया यह बड़े ही सौभाग्य की बात है।

आज काफी संख्या लोग गौशाला पहुंचे साथ-साथ आग्रह है कि प्रतदिन गौ सेवा करनी चाहिए । मकर संक्रांति के इस महा पर्व पर बढ़ते कदम गौशाला अध्यक्ष अशोक पारीक, सचिव राजेंद्र बियानी , कोषाध्यक्ष राकेश तोषनीवाल, सुशील कर्णावट, आर के न्याति , कार्यकर्ता रामनिवास छीपा अमित गर्ग , दिनेश वैष्णव , रतिराम राव , मनोज न्याति , धनराज चौधरी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page