श्री रामस्वरूप न्याति चैरिटेबल संस्थान द्वारा जरूरतमंदो को बाटे ऊनी कम्बल

सावर 14 जनवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज/हंसराज खारोल ) सावर कोठारी गार्डन में श्री रामस्वरूप न्याति चैरिटेबल संस्थान केकड़ी के तत्वाधान में जरूरतमंद 11 महिला पुरुष को ऊनी कंबल प्रदान किए गए।
संस्थान के सचिव धर्मी चंद न्याति ने बताया कि 11 जरूरतमंद विधवा एवं असहाय महिलाएं व असहाय पुरुष की सेवा अध्यक्ष लायन एस एन न्याति एवं लायंस क्लब सावर के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सुवालका के करकमलों द्वारा वितरण किए गए।
श्री रामस्वरूप न्याति चैरिटेबल संस्थान के अध्यक्ष लायन एस एन न्याति ने कहा कि जरूरतमंद की सेवा करना प्रत्येक मानव का कर्तव्य है इस कर्तव्य का निर्वाह करते हुए इन जरूरतमंद महिलाओं का आशीर्वाद उन्हें कंबल प्रदान कर प्राप्त किया।
कंबल वितरण समारोह में सावर निवासी रामादेवी कोली, बाली देवी कोली, अनोपी देवी भील, मोतिया भील, चांद देवी भील, मंजू कहार, लाडा देवी कहार, एवं दिनेश कहार, केसर देवी कहार, रतनी भील, नौरती भील को कंबल प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में प्राध्यापक रामबाबू सोनी, धनराज जांगिड़, छीतर लाल बलाई, पावेल पठान, आशा त्रिपाठी सलमा गौरी, राजेंद्र मीणा, तंजीम खान, श्यामलाल नुवाल, कैलाश चंद्र एवं प्रहलाद गुर्जर उपस्थित थे।