केकड़ी उपखंड में आज से शुरु हुई स्पॉट बिलिंग प्रक्रिया।

केकड़ी 12 जनवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज) रविवार से स्पॉट बिलिंग प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है। इस नई व्यवस्था के तहत विद्युत विभाग के कर्मचारी उपभोक्ताओं के घरों या प्रतिष्ठानों पर जाकर मौके पर ही बिजली मीटर की रीडिंग लेंगे और तत्काल बिजली बिल प्रदान करेंगे।
इस पहल का उद्देश्य उपभोक्ताओं को बिल वितरण में होने वाली देरी और गलत रीडिंग की समस्याओं से छुटकारा दिलाना है। इस प्रक्रिया के तहत कृषि उपभोक्ताओं को छोड़कर अन्य सभी विद्युत उपभोक्ताओं को हर महीने बिल जारी किया जाएगा।