अतिरिक्त जिला कलक्टर ने ली बैठक: 1से 31 जनवरी तक मनाया जाएगा सड़क सुरक्षा माह
केकड़ी ,3 जनवरी(केकड़ी पत्रिका न्यूज) अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रशेखर भंडारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने 1 से 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा माह के तहत अधिकारियों को “परवाह” थीम पर अभियान चलाकर विभिन्न जागरूक गतिविधियों का आयोजन करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने सड़क सुरक्षा के संबंध में अधिकारियों को सड़क सुरक्षा के 6E रणनीति (एजुकेशन, इंजीनियरिंग, इन्फोर्समेंट, इमरजेंसी केयर, इवैल्यूएशन और एंगेजमेंट) को अपनाते हुए समन्वित प्रयास करने के निर्देश दिए।
उन्होंने एनएचआई व सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सभी अवैध कट का सर्वे करवाते हुए त्वरित सभी कट को बंद करवाने के निर्देश दिए। साथ ही नियमित गश्त करवाते हुए नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
चिह्नित दुर्घटना संभावित क्षेत्रों (ब्लैक स्पॉट) सहित सभी मुख्य सड़कों पर स्पीड लिमिट सांकेतिक चिन्हों को लगाने, नियमों के अनुसार केटाइज,स्पीड ब्रेकर, पशुओं के अधिक आवागमन व बैठने वाले स्थानों पर बोर्ड लगवाने सहित खराब सड़कों को ठीक करवाने के निर्देश दिए।
परिवहन अधिकारी को विभिन्न कार्यशालाओं का आयोजन करवाते हुए आमजन को नियमों व सुरक्षा मानकों के संबंध में जानकारी देने के निर्देश दिए। इसी प्रकार औचक निरीक्षण करते हुए बसों की स्पीड,मादक पदार्थ का सेवन व नियमों का अवेहलना करने वाले चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
बैठक में ज्वलनशील पदार्थों को ले जाने वाले वाहनों की जीपीएस ट्रैकिंग करने, रूट उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने, टोल नाके पर शराब या नशा कर के चलाने वाले वाहन चालकों को पकड़ने तथा बेसहारा पशुओं को रेडियम पट्टी लगा कर सर्दी में फोग से सेफ्टी के उपाय करने आदि पर भी चर्चा की गई।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को दोपहिया वाहन का प्रयोग करने पर हेलमेट तथा कार में सीट बैल्ट अवश्य रूप लगाते हुए यातायात नियमों की पालना करने के निर्देश दिए। साथ ही अधीनस्थ सभी कर्मचारियों को भी पाबंद करने के निर्देश दिए।
हेलमेट नहीं लगाने वाले कर्मचारियों की हाजरी नहीं लगाने के निर्देश दिए। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को सड़क सुरक्षा के नियमों एवं सुरक्षा के संबंध में निबंध व पोस्टर प्रतियोगिताए आयोजित करवाने तथा प्रार्थना सभा में यातायात नियमों की जानकारी देने के निर्देश दिए। पुलिस विभाग के अधिकारियों को नियमित गस्त देने ,अवैध पार्किंग हटवाने सहित नियमों की पालना नहीं करने वालों के विरुद्ध चालान बनाने के निर्देश दिए। बैठक में परिवहन अधिकारी अनिल कायथ सहित विभिन्न ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।