भारत रत्न स्व. वाजपेयी ने भारत को नई दशा व दिशा प्रदान की–शत्रुघ्न गौतम
भाजपा केकडी शहर मंडल ने मनाई भारत रत्न स्व. अटल जी की जयंती
केकड़ी 25 दिसंबर -(केकड़ी पत्रिका न्यूज) भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100 वी जन्म जयंती आज भारतीय जनता पार्टी केकड़ी शहर मंडल द्वारा महंत हरीदास महाराज मेहरुकला व विधायक शत्रुघ्न गौतम के मुख्य अतिथि में समारोह पूर्वक मनाई गई ।
इस अवसर पर अटल जी के चित्र के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित की गई व जयपुर रोड स्थित गौशाला में गौमाता को चारा व गुड़ खिलाकर गौ सेवा की गई। इस मौके पर विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी जी वाजपेयी ने भारत को नई दशा व दिशा प्रदान की।उनके द्वारा किए गए कार्यों से भारत निरंतर प्रगति के पथ पर पहुंच रहा है।
स्वर्ण चतुर्भुज योजना के तहत देश को चारो दिशाओं से फॉरलेंन सड़को से जोड़ने का कार्य किया, गाँवों के विकास हेतु प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना,किसान के उत्थान के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना, पूरे विश्व के दबाव के बावजूद पोखरण परमाणु बम का परीक्षण कर भारत को परमाणु सम्पन्न देशों की पंक्ति मे खड़ा किया, और इसके बाद संपूर्ण विश्व द्वारा भारत पर लगाए गए आर्थिक प्रतिबंधों का दृढ़ता से मुकाबला करते हुए निरंतर देश को प्रगति के पद पर पहुंचाया,ऐसे महामना की जन्म जयंती मनाते हुए हम अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हैं।
कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल राठी,नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र चौधरी,जिला मंत्री रामकिशन गुर्जर,किसान मोर्चा जिला मंत्री धनराज चौधरी, मंडल महामंत्री रामबाबू सागरीया, अर्जुन सिंह शक्तावत व कमल सांखला,पूर्व मंडल अध्यक्ष रामनिवास तेली व कन्हैया लाल जैतवाल, पार्षद कैलाश चौधरी सुरेश चौधरी लोकेश साहू,सुरेश साहू, महावीर राठी,एस सी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष,महेश नायक, शैक्षिक प्रकोष्ठ संयोजक रोहित जांगिड़,आई टी संयोजक अमन चौधरी, रामदेव माली,विनोद गोठरवाल,धनराज कच्छावा, महावीर राठी, सुरेश सेन,युवा मोर्चा उपाध्यक्ष सी के बोयत, अमित जेतवाल,सुरेश बैरवा,रामस्वरूप गुर्जर, भगवान दत्त शर्मा,मोहिंदर जोशी सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।