जिले में सुशासन सप्ताह – प्रशासन गांव की ओर 2024 अभियान के अंतर्गत सरवाड़ पंचायत समिति में आयोजित हुआ शिविर

0

केकड़ी ,20 दिसंबर(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) जिले में प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग, भारत सरकार व जन अभियोग निराकरण विभाग, राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार शुक्रवार को सरवाड़ पंचायत समिति स्थित सभागार में शिविर का आयोजन किया गया। पंचायत समिति सभागार सरवाड़ व सभी 34 ग्राम पचांयत स्तर पर प्रशासन गांवो की और शिविर कार्यक्रम आयोजित किया गया।शिविर में विभिन्न राजकीय विभागों के अधिकारियों कार्मिकों द्वारा जन शिकायतों का निस्तारण किया गया एवं नागरिकों हेतु तत्काल सेवा प्रदायगी सुनिश्चित की गई।

इस अवसर पर सरवाड़ उपखंड अधिकारी गुरु प्रसाद तंवर, प्रशिक्षु आरएएस श्रद्धा सिंह, तहसीलदार बंटी देवी ,तहसीलदार टांटोटी श्री दुर्गालाल मेघवंशी तथा अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण भी उपस्थित हुए तथा समस्त ग्राम पंचायतों पर भारत राजीव गांधी सेवा केंद्रो पर आयोजित शिविर में संबधित ग्राम विकास अधिकारी , पटवारी, आंगनवाड़ी कार्यक्रता, आशा सहयोगनी सहित समस्त ग्राम पंचायत स्तरीय कार्मिक सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

उपखंड अधिकारी सरवाड़ गुरु प्रसाद तवर ने बताया कि प्रशासन गांवो की ओर शिविर में राजस्व विभाग के 4, रसद विभाग के 4, स्वायत्त शासन के 2, सांखिकी विभाग के 3, नरेगा के 3, पेशन के 2 मेडिकल विभाग के 2, सिंचाई विभाग का 1, परिवहन विभाग का 1, कृषि विभाग का 1 सहित कुल 23 व ग्राम पंचायत स्तर पर 46, समस्त 69 परिवाद प्राप्त हुये। जिनमे 45 प्रकरण का निस्तारण किया गया। उपखण्ड अधिकारी सरवाड़ ने सभी कर्मचारियों को पीजी (सीपीग्राम) राज. सम्पर्क पोटर्ल से प्राप्त प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिये ।

साथ ही समय पर उपस्थित होने एवं अपने-अपने कार्यों को सही से संपादन करने की हिदायत दी एवं मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु पूर्व तैयारी करके संबंधित बीमारियों की दवा उपलब्ध रखने के निर्देश दिए।*24 दिसंबर तक आयोजित होगें शिविर*सुशासन सप्ताह – प्रशासन गांव की ओर 2024 अभियान के अंतर्गत 21 दिसंबर को पंचायत समिति टोडारायसिंह , 22 दिसंबर को पंचायत समिति भिनाय , 23 दिसंबर को सावर एवं 24 दिसंबर को नगर परिषद परिसर केकड़ी में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page