इन मरीजों को निःशुल्क 5 जनवरी 2025 रविवार को दिए जाएंगे निःशुल्क चश्मे

कुशायता, 20दिसंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज/हंसराज खारोल)केकड़ी लायंस क्लब केकड़ी एवं डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित लायन कैलाश चंद्र गर्ग एवं लायन पुनीत गर्ग के सौजन्य से 29 नवंबर को विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर में 204 मरीज के ऑपरेशन कराए थे।
इनके आतिथ्य में हुआ शिविर
उनकी नेत्र ज्योति की जांच कर दवा प्रदान की गई शिविर का शुभारंभ प्रांतीय सभापति लायन एस एन न्याती,अध्यक्ष लायन राकेश जैन, प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन पुरुषोत्तम गर्ग, कोषाध्यक्ष लायन भागचंद मूंदड़ा, लायन कैलाश चंद्र गर्ग डॉ मूर्ति लायन विनय पांड्या ने गणेश जी की मूर्ति के सामने दीप प्रज्वलित कर किया।
सभी के ऑपरेशन हुए हैं सफल
लायंस क्लब के सचिव निरंजन चौधरी ने बताया कि कंपाउंडर अर्जुन, प्रकाश, नरेंद्र एवं लोकेश ने प्रत्येक मरीज की जांच कर दवा प्रदान की। फॉलो अप शिविर में मरीजो से बात करने पर जानकारी प्राप्त हुई की ऑपरेशन बहुत बढ़िया हुए हैं और सभी की रोशनी कई गुना हुई है। चश्मे के नंबर निकाले गए।
निशुल्क दिया जाएगा चश्मा
इन सभी मरीजों को चश्मा निःशुल्क 5 जनवरी 2025 रविवार को प्रदान किए जाएंगे। शिविर में सेवानिवृत शिक्षक गोपाल लाल वैष्णव, वर्षा वैष्णव एवं रामप्रसाद वैष्णव का सराहनीय सहयोग रहा