गोरधा बस स्टैंण्ड के पास बिसुदनी बांध की दाई मुख्य नहर में गिरी गाय,ग्रामीणों के सहयोग से निकला बाहर

कुशायता,15 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) निकटवर्ती बिसुदनी बांध की दाई नहर में रविवार को दोपहर को गोरधा बस स्टैण्ड के साहिल मीणा की दुकान के पिछे की तरफ बिसुदनी बांध की मुख्य नहर में सूनी गाय गिरी।
इस घटना के उपरांत साहिल मीणा के माध्यम से प्राप्त सूचना पर ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के पूर्व सरपंच जगदीश प्रसाद खाती गोपाल मीणा, फुल चन्द मीणा सोकिया का खेडा गोपालपुरा निवासी, प्रेम चन्द मीणा, अजय मीणा ने मोके पर पहुँच कर सुनी गाय को बिसुदनी बांध की दाई नहर से सुरक्षित बहार निकाला गया है|