केकड़ी में पीड़िता के परिवार ने टंकी पर चढ़कर किया विरोध प्रदर्शन, आरोपियों की गिरफ्तारी और न्याय की मांग

केकड़ी 12 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) शहर में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में न्याय की गुहार लगाते हुए पीड़िता और पीड़िता के माँ-बाप अजमेर रोड स्थित पीडब्ल्यूडी कार्यालय में बनी पानी की ऊंची टंकी पर चढ़ गए और न्याय की मांग करने लगे। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर लोगों की काफी भीड़ जुट गई।
पीडब्ल्यूडी कार्यालय में हुई इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक हर्षित शर्मा और केकड़ी शहर पुलिस थानाधिकारी कुसुमलता मीणा मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने टंकी पर चढ़े परिवारजनों को समझाने और स्थिति को काबू में लाने की कोशिश की। समझाइश के बाद परिवारजन टंकी से नीचे उतरे जिन्हें पुलिस ने थाने लेकर जाकर बातचीत की।

यह है मामला?
पीड़िता के अनुसार दिसंबर 2023 में जब वह अपने घर में अकेली थी तो एक आरोपी ने जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस घटना के बाद आरोपी ने धमकियों और प्रताड़नाओं का सिलसिला जारी रखा। पीड़िता को गर्भवती होने पर जब अस्पताल ले जाया गया तब इस घटना का खुलासा हुआ। पीड़िता ने बताया कि उसने इस मामले की शिकायत कई बार प्रशासन से की लेकिन आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं। परिवार का आरोप है कि पुलिस और प्रशासन ने मामले में लापरवाही बरती है जिससे पीड़िता की जान को खतरा है।
पीड़ित परिवार की क्या है मांग
परिवार और पीड़िता ने मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग की है। साथ ही मांग की है कि 1अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो।2पीड़िता और उसके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए।3पीड़िता की शिक्षा को बहाल करने के लिए मदद की जाए।4मामले को शीघ्र न्यायालय तक पहुंचाया जाए। । पुलिस प्रशासन ने परिवार को आश्वासन दिया है कि मामले की गहन जांच की जाएगी।