पंचायत गौरधा में दिसंबर के प्रथम पखवाड़े से 652 नरेगा श्रमिकों को रोजगार दिया
कुशायता, 01 दिसम्बर(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) निकटवर्ती ग्राम पंचायत गौरधा में महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत दिसम्बर माह के प्रथम पखवाड़े रविवार से 652 नरेगा श्रमिकों को रोजगार दिया गया।
ग्राम पंचायत गोरधा के कनिष्ठ सहायक दवेन्द कुमार वर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के दिसम्बर प्रथम पखवाड़े रविवार से 652 नरेगा श्रमिकों को रोजगार दिया गया है उन्होंने बताया कि सुरेश मीणा के मकान से सगस जी महाराज की ओर ग्रेवल सड़क एवं पुलिया निर्माण गोपालपुरा में 82 नरेगा श्रमिकों, चोकी नाड़ी की आव खुदाई कार्य गोरधा 92,नवीन नाड़ी पर मिट्टी खुदाई कार्य सोकिया का खेडा 78, नवीन नाड़ी आव खुदाई कार्य चिकलिया114,भरनी नाड़ी पर आव खुदाई कार्य गोरधा 120,काकरी नाड़ी पर आव खुदाई कार्य 46 लोधा का झोपडा, नवीन नाड़ी पर गाद निकालना गोरधा 120 नरेगा श्रमिकों को रोजगार दिया गया|