ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के कनिष्ठ सहायक देवेंद्र वर्मा ने चिकलिया गाँव में पहुंचकर किया नरेगा कार्य का औचक निरीक्षण

कुशायता 01 दिसंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत चल रहे नरेगा कार्य का रविवार को ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव चिकलिया में रविवार नवीन नाड़ी पर आव खुदाई कार्य ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के कनिष्ठ सहायक देवेंद्र वर्मा ने रविवार को चिकलिया गाँव में नवीन नाड़ी पर आव खुदाई कार्य चिकलिया गाँव में पहुंचकर 2 बजकर 30 मिनट पर पहुचकर पहुंचकर चल रही नरेगा कार्य का नवीन नाड़ी पर आव खुदाई कार्य चिकलिया का औचक निरीक्षण निरीक्षण किया गया है|
ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के कनिष्ठ सहायक देवेंद्र वर्मा में निरीक्षण के दौरान नवीन नाड़ी पर आव खुदाई कार्य चिकलिया में नरेगा कार्य मे114 में से 79 नरेगा श्रमिक मोके पाया गया है| ओर मोके पर मेडिकल कीट छाया पानी टेट आदि मोजूद थे| नरेगा में मेट मुकेश कुमार रेगर निवासी चिकलिया, नेमीचन्द मीणा निवासी चिकलिया वार्ड पंच सुरेश कुमार बलाई, पत्रकार हंसराज खारोल कुशायता आदि मोजूद थे|
