तपस्वी सम्राट आचार्य सन्मति सागर महाराज के परम शिष्य आचार्य सुंदर सागर महाराज का मंगल प्रवेश 30 नवंबर को
केकड़ी 28 नवंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) तपस्वी सम्राट आचार्य सन्मति सागर महाराज के परम शिष्य आचार्य सुंदर सागर महाराज का मंगल प्रवेश शनिवार 30 नवंबर को श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर बोहरा कॉलोनी में होगा ।मंत्री कैलाश जैन मावा वालों ने बताया कि मंगल प्रवेश के अंतर्गत मुनि अनुपम सागर महाराज, आचार्य श्री की भव्य आगवानी करेंगे ।
दोनों साधुओं का भव्य मिलन समारोह भी होगा
नेमिनाथ मंदिर के अध्यक्ष ज्ञान चंद जैन ने बताया कि आचार्य श्री ससंघ भीलवाड़ा से चातुर्मास समपन्न कर मालपुरा के लिए विहार कर रहे है ।
समाज के विशेष निवेदन पर बोहरा कॉलोनी केकडी स्थित श्री नेमिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में अल्प प्रवास होगा ।
प्रतिदिन आचार्य श्री के सानिध्य में मंदिर में जिनाभिषेक, शांतिधारा आयोजित की जाएगी तथा ऋषभनाथ जिनालय बोहरा कॉलोनी में प्रातः 8 बजे मंगल प्रवचन होगा ।