ग्राम धुंधरी में ग्राम सभा का हुआ आयोजन
कुशायता,27 नवंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) निकटवर्ती ग्राम पंचायत धुंधरी मुख्यालय पर बुधवार को सामाजिक अंकेक्षण दल ने सरपंच श्रीमती मुन्नी देवी की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया ।
इस मौके पर बी,आर,पी,अभिषेक गुनरात,वी,आर,पी, टीम केशव बागड़ी, बाबू लाल कहार,पुष्पा चौहान,सोना कुमारी साधु,रेखा शेखावत ने ग्राम पंचायत धुंधरी मुख्यालय के कनिष्ठ सहायक अशोक कुमार जग्रवाल एवं ग्राम विकास अधिकारी अर्जुन सिंह जी द्वारा सामाजिक लेखा परीक्षा,जवाबदेही एवं पारदर्शिता सोसाइटी ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग राजस्थान द्वारा वित्तीय वर्ष 2024- 25 की प्रथम छ: माही की अवधि तक के महात्मा गांधी नरेगा योजना , स्वच्छ भारत मिशन,प्रधानमंत्री योजना, पंचायत के नरेगा से संबंधित रिकॉर्ड तथा 15 वित आयोग योजनांतर्गत समस्त कार्य एवं व्यक्तिगत लाभार्थी के कार्यों का सामाजिक अकेक्षण किया गया जिसमें सरपंच प्रतिनिधि घीसा लाल दिवान एवं समाज सेवी किशन जी कहर और मेट सहित सभी ग्रामीण लोगों ने ग्राम सभा में भाग लिया ।