राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में मनाया राष्ट्रीय संविधान दिवस
केकड़ी 26 नवंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) राजकीय महाविद्यालय केकड़ी मे मंगलवार राष्ट्रीय संविधान दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। व्याख्यान कार्यक्रम में मुख्य वक्ता आनंद पाराशर ने संविधान निर्माण में डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान और उनकी पुस्तकों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विभाजन की त्रासदी, सूचना के अधिकार और संविधान के महत्वपूर्ण अनुच्छेदों पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि व्यक्ति की उन्नति में ही राष्ट्र की उन्नति निहित है, इसलिए हमें इसके लिए सदैव प्रयासरत रहना चाहिए।
खेमराज जी ने संविधान के मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों पर चर्चा करते हुए संविधान के महत्व को रेखांकित किया। प्राचार्य चेतनलाल रैगर ने छात्रों और शिक्षकों को निष्पक्ष मतदान की शपथ दिलाई। उन्होंने संविधान की प्रस्तावना का वाचन करते हुए बताया कि संविधान हमें धर्म, जाति, लिंग और क्षेत्र के भेदभाव से ऊपर उठकर समानता का अधिकार प्रदान करता है। उन्होंने यह भी कहा कि हमें अपने मताधिकार का प्रयोग योग्य और ईमानदार प्रतिनिधियों के चुनाव के लिए करना चाहिए।
कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। निबंध का विषय “वर्तमान परिदृश्य में अंबेडकर के विचारों की प्रासंगिकता” था। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के निर्णायक माया पारीक और खेमराज जी रहे। प्रतियोगिता की विजेता टीम में सूरज माली, चिंकी जाट, सुनीता बैरवा, पूर्ति कुमावत और सुनीता चौधरी शामिल रहीं। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर में साफ सफाई कर श्रमदान किया।
कार्यक्रम का संचालन ज्योति मीना ने किया और डॉ. कोमल सोनी ने आभार व्यक्त किया। इस आयोजन में राजेश नरूका, डॉ. रजनी, डॉ. शिखा माथुर, शहजाद अली सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में बृजेश शर्मा, राज कुमावत, विनोद, अमित और जितेंद्र का विशेष सहयोग रहा।