ग्राम पंचायत कोहड़ा में अतिरिक्त जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल आयोजित

0
IMG-20241126-WA0059

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने अधिकारियों को दिए आमजन की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश

केकड़ी, 26 नवंबर(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) जिले की केकड़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कोहड़ा में मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रशेखर भंडारी की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल आयोजित हुई। इस दौरान ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों द्वारा विभिन्न समस्याओं के परिवाद दिए गए। इनमें क्षतिग्रस्त सड़क सही करवाने, पीएम आवास, भूमि आवंटन प्रकरण में कार्रवाई करने, पट्टा नवीनीकरण करने, रास्ता विवाद में रास्ता खुलवाने, पेयजल सप्लाई नियमित करने, भूमि का नामांतरण करने, वॉटर वर्क्स से पेयजल आपूर्ति सुचारू करने, रोड लाइट की मरम्मत , नियमित विद्युत सप्लाई सहित अन्य परिवाद दिए गए।

इस पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को बुलाकर उक्त परिवादों के निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार आमजन की समस्याओं को जल्द से जल्द हल किया जाए। जनसुनवाई के साथ-साथ रात्रि चौपाल में आने वाले सभी प्रकरणों में विभागीय अधिकारियों द्वारा गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करते हुए संबंधित पीड़ित को राहत दिलवाने सुनिश्चित किया जाए।
रात्रि चौपाल में विकास अधिकारी दिशि शर्मा, तहसीलदार भोपाल मीणा ,सरपंच श्रवण मेघवंशी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु शर्मा, आरसीएचओ डॉ अनुज पींगोलिया, बीसीएमओ डॉ संजय शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, विद्युत विभाग के अधिकारी, कार्मिक एवं ग्रामीण सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved Ck Innovation | CoverNews by AF themes.

You cannot copy content of this page