कुशायता और गोरधा में मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर

0

कुशायता,24 नवंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के मतदान केंद्र पर रविवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया।

रविवार को 24 नवंबर रविवार को बी, एल, ओ,अपने मतदान केन्द्र पर बैठकर पर फॉर्म नंबर 6,7 ,8 ,के माध्यम से 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं,नव विवाहित महिलाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने,मृत मतदाताओ के नाम हटाने व स्थानांतरित व्यक्तियों का नाम हटाना और फॉर्मेट के अंतर्गत मतदाताओं का मतदाता कार्ड के जन्म दिनांक, मोबाइल नंबर,फोटो से संबंधित संशोधन किया |

ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के भाग संख्या 241 बिसुदनी के बी,एल,ओ,भाग चन्द माली निवासी बिसुदनी ,भाग संख्या 242 भाग संख्या के बी,एल,ओ, रामस्वरूप कुमावत निवासी सुरजपुरा ,243 के बी, एल ओ, हिम्मत सिंह शक्तावत निवासी बिसुदनी भाग संख्या 244 के बी,एलओ, गजराज सिंह मीणा मौजूद रहे।

इसी प्रकार ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय पर रविवार को मतदाताओ सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान रविवार को मतदान केन्द्र पर विशेष शिविर का आयोजन किया गया है| इस मौके पर केकड़ी चुनाव शाखा के सुपरवाइजर अनिल कुमार जैन गोरधा पहुंचकर मतदान केन्द्र का औचक निरीक्षण किया गया है|

ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के भाग संख्या 266 के बी,एल,ओ,गोपाल लाल मीणा कीडवा का झोपडा,ने बताया कि फॉर्म नंबर 6 के 8 नंबर आवेदन प्राप्त हुए फॉर्म नंबर 7 ,5 आवेदन पत्र प्राप्त हुए फॉर्म नंबर 8 जीरो आवेदन प्राप्त हुई है| एवं भाग संख्या 267 के बी,एल,ओ, घीसा मीणा सोकिया का खेडा निवासी ने रविवार को नाम जोडने प्रपत्र 6 मे 18 आवेदन प्राप्त हुई है फॉर्म नंबर 7 के तीन आवेदन पत्र प्राप्त हुए फॉर्म नंबर 8 के 0 आवेदन पत्र प्राप्त हुई है|

ग्राम पंचायत पिपलाज के भाग संख्या 268 के बी,एल,ओ, दिनेश पाराशर ने बताया कि फॉर्म नंबर 6 के आवेदन 6 प्राप्त हुई है |भाग संख्या 269 पिपलाज के भाग संख्या के बी, एल, ओ, शैतान सिंह ने बताया कि 6 नंबर फॉर्म के चार आवेदन प्राप्त हुए|

गोठडा के भाग संख्या 264 के बी, एल, ओ, रमेश कुर्मी ने बताया कि 6 नंबर फार्म के आठ आवेदन प्राप्त हुए सात नंबर फार्म के एक आवेदन प्राप्त हुए| बालापुरा के भाग संख्या 261 के बी, एल,ओ,आशा राम राव ने बताया कि 6 नंबर फार्म के 12 आवेदन प्राप्त हुए आठ नंबर फार्म के एक आवेदन प्राप्त हुए|साथ मतदाता सुची में आनलाइन एप का प्रयोग करके नंबर आवेदन साथ मतदाता सूची में ऑनलाइन एप का प्रयोग करके भी अपना नाम मतदाता सूची में इंद्राज करवा सकते हैं |

जिन मतदाताओं की उम्र 1 जनवरी 2025 तक 18 वर्ष पूर्ण हो रही अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाया,ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के सरपंच रसाल देवी खारोल,कालू राम खारोल,शिवराज खारोल,सोजी नाथ योगी,भाग चन्द मीणा,ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के सरपंच पपिता देवी मीणा, पूर्व सरपंच गंगाराम मीणा,मिश्रीलाल मीणा, अर्जुन लाल मीणा, हीरालाल मीणा, सोहनलाल मीना,बाबूलाल मीणा, रमेश सेन,बाबूलाल मीणा,छोटू मीणा, मुकेश मीणा, चेतन कुमार मीणा,सुरेश कुमार मीणा, मोहनलाल मेघवंशी, सुनिल सेन, गोपाल मीणा आदि मोजूद थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page