कुशायता और क्षेत्र के स्कूलों में मनाया बाल दिवस
कुशायता 14 नवंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोंल) ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय और निकटवर्ती गोरधा, सोकिया का खेड़ा,पिपलाज सहित आसपास के स्कूलों में गुरूवार को बाल दिवस का आयोजन किया गया है।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरधा के उप प्रधानाचार्य पुष्कर राज, व्याख्याता चेतन प्रकाश रेगर सुमित कुमार मेघवंशी हंसराज मीणा वरिष्ठ अध्यापक बजरंगलाल कहार , घीसा लाल मीणा, योगेश यादव, सीताराम कुमावत चंद्र प्रकाश वैष्णव मुकेश जांगिड़ नरेश कुमावत हेमराज तेली आदि मोजूद थे|