राजस्थान नर्सेज भर्ती 2023 संघर्ष समिति ने दिया केकड़ी जिला कलेक्टर को ज्ञापन।
केकड़ी 11 नवंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) शहर में सोमवार को राजस्थान नर्सेज भर्ती 2023 संघर्ष समिति के आह्वान पर नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2023 के तहत अनुभव पुनर्स्थापन को शीघ्र पूर्ण करवाने और 25 नवंबर तक अंतिम सूची जारी करवाने की मांग को लेकर केकड़ी जिला कलेक्टर श्वेता चौहान और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर संघर्ष समिति के प्रदेश सह संयोजक राजेश जांगीड़, कालूराम खटीक, सलोनी आहूजा, लोकेश कासोटिया, धनश्याम सेन और नरेश कच्छावा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।