बाड़े में लगी भीषण आगग्रामीण जुटे आग बुझाने मेंहंस
कुशायता, 04 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) निकतवर्ती ग्राम पंचायत गोरधा के मीणा मोहल्ला में बाबा रामदेव जी महाराज के मन्दिर के सामने शनिवार को शाम 8 बजकर 40 मिनट पर बाड़े में भीषण आग लग जाने के बाद ग्राम में अफरा तफरी मच गई ।वही आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामवासियों ने बड़ी संख्या में मौके पर पहुँचकर आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। इस सन्दर्भ में ग्राम के हरिसिंह मीणा से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम ग्राम के गोरधा निवासी मनराज मीणा पुत्र लादू मीणा के बाड़े में रखे बाजरा ज्वार चारे में अचानक आग लग गई| जिससे दस ट्रॉली चारा जल गया और आग लगने की सूचना मिलते ही ग्राम के लोगो ने बड़ी संख्या में मौके पर पहुचकर आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। विकराल आग को फैलने से रोकने के लिए ग्राम के लोगो ने एकजुट होकर आग बुझाने में जुट गए| हरिसिंह मीणा, पुर्व सरपंच जगदीश प्रसाद खाती, रमेशं सेन, भवानी राम मीणा, सोहन मीणा, सावरा मीणा, बाबु मीणा, गोपाल मीणा, शंकर लाल मीणा, घीसा लाल मीणा सुनिल सेन, गंगा राम मीणा, प्रभु मीणा, महावीर खाती, शंकर लाल खाती, आदि मोजूद थे|(