केकड़ी में नव दिवसीय श्री राम कथा का शुभारंभ
केकड़ी 02 नवंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) शहर के राजपुरा रोड स्थित भूरा धाम में आज से नव दिवसीय श्री राम कथा का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत घंटाघर से भव्य कलश यात्रा के साथ की गई। यात्रा में बैंड-बाजे की धुन पर धर्मदास जी महाराज को बग्गी पर बिठाकर श्रद्धालु कथा स्थल तक लेकर आए।
कथा आयोजन के यजमान के रूप में रामबाबू मेवाड़ा, मदन लाल मेवाड़ा, कमलेश साहू, और ओम प्रकाश साहू की विशेष उपस्थिति रही। मुख्य यजमान के रूप में बाबूलाल तेली, दीपक शर्मा, राहुल शर्मा, राकेश कुमार पारीक, और दीपक पारीक उपस्थित थे।अयोध्या धाम से पधारे धर्मदास जी महाराज द्वारा कथा का वाचन किया जा रहा है, जो भक्तों को प्रभु श्री राम के आदर्शों और जीवन मूल्यों का मार्गदर्शन प्रदान कर रहे है।