दीपावली पर्व पर नगर परिषद ने अग्नि सुरक्षा के लिए 24 घंटे नियंत्रण कक्ष की स्थापना की, आपातकालीन दूरभाष नंबर किए जारी

0

केकड़ी 27 अक्टूबर( केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) दीपावली के पावन पर्व के दौरान आगजनी की घटनाओं की संभावना को देखते हुए नगर परिषद ने दमकल वाहनों की त्वरित व्यवस्था और राहत-बचाव कार्यों की प्रभावी निगरानी के लिए 24 घंटे कार्यरत नियंत्रण कक्ष की स्थापना की है।

नगर परिषद के कार्यवाहक आयुक्त विक्रम जोरवाल ने बताया कि यह नियंत्रण कक्ष 24 घंटे खुला रहेगा। राकेश पारीक को इसका प्रभारी नियुक्त किया गया है, जिनसे सहायता के लिए 9214976082 पर संपर्क किया जा सकता है।जारी किए गए आपातकालीन दूरभाष नंबरअग्नि दुर्घटना की स्थिति में त्वरित कार्रवाई हेतु नागरिक 01467–220002 पर सूचना दे सकते हैं। इस दौरान तीन शिफ्टों में चिरंजीलाल सेनी, कैलाशचंद्र बुनकर, और मनीष कटारिया दमकलकर्मियों की ड्यूटी सुनिश्चित की गई है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता पहुंचाई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page