राजकीय महाविद्यालय केकड़ी के बाहर स्पीड ब्रेकर निर्माण की मांग तेज

केकड़ी 26 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल )राजकीय महाविद्यालय केकड़ी के मेन गेट के बाहर स्पीड ब्रेकर न होने के कारण आए दिन दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। इस गंभीर समस्या को देखते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य ने सार्वजनिक निर्माण विभाग को पत्र लिखकर जल्द से जल्द स्पीड ब्रेकर बनाने का अनुरोध किया है।प्राचार्य द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि पूर्व में भी महाविद्यालय के विद्यार्थी और स्टाफ सदस्य कई दुर्घटनाओं का शिकार हो चुके हैं।
24 सितंबर 2024 को महाविद्यालय के पुस्तकालयाध्यक्ष श्री लालाराम लोधा महाविद्यालय गेट के बाहर तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गए, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हाल ही में, 18 अक्टूबर 2024 को उनकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई, जो कि एक दुखद घटना है।महाविद्यालय प्राचार्य ने सार्वजनिक निर्माण विभाग से तीन दिनों के भीतर स्पीड ब्रेकर निर्माण कार्य पूरा करने का आग्रह किया है, ताकि महाविद्यालय आने वाले विद्यार्थियों और स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।