केकड़ी में सीएलजी बैठक हुई आयोजित, बैठक में दीपावली व घासभेरू की सवारी के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने पर चर्चा की गई
केकड़ी 26 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) आगामी त्योहारों धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा और घास भेरू के अवसर पर शहर में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए केकड़ी शहर थाना परिसर में सीएलजी (सामाजिक सुरक्षा समिति) की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र सिंह नेहरा, पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा, उपखंड अधिकारी सुभाष हेमानी, थाना अधिकारी कुसुमलता, सहायक अभियंता मुकेश मीणा और नगर आयुक्त प्रतिनिधि आशीष खेराल सहित अन्य प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।