सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ति राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई

बघेरा, 24 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) में स्थित आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय में आज प्रथम उप प्रधानमंत्री और भारत रत्न प्राप्तकर्ता एवं लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मे हर वर्ष मनाया जाता है।
उस कार्यक्रम की गतिविधि अन्तर्गत छात्रों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई एवं राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन करवाया गया । इस अवसर पर वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। समारोह के मुख्य अतिथि शाला संरक्षक फतेह सिंह चौहान ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके देश के प्रति दिए गए योगदान के बारे में अवगत कराया और विद्यार्थियो का आव्हान किया कि उनकी दी गई शिक्षाओं को अपने जीवन में उतारे।
उसके पश्चात एकता दौड़ का आयोजन करवाया। संस्था प्रधान श्री बच्छराज शर्मा ने सभी बच्चों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई । इस कार्यक्रम के प्रभारी जाहिद हुसैन ने सरदार वल्लभभाई पटेल के सम्पूर्ण जीवन एवं उनके राष्ट्रीय योगदान के बारे में विस्तार से समझाया इस अवसर पर संस्था प्रधान बच्छ राज शर्मा, एमडी पुष्पा चौहान, सुख लाल योगी, सीता राम सैनी, लाल चंद प्रजापत, कृष्णा राठौड़, सोनू राठौड़, मंजू शर्मा, विमला जांगिड़, सीना चौधरी ,गुड्डा वर्मा, पुष्कर योगी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री ओम प्रकाश सैनी एवं श्री जाहिद हुसैन ने किया।
