बिसुदनी स्कूल के नए भवन के लिए किया सीमा ज्ञान,

कुशायता,24 अक्टूबर ( केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल/हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव बिसुदनी के राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय के नए भवन बाबत गुरुवार को ठेकेदार और प्रशासन द्वारा सीमा ज्ञान करवाया गया।
राजकीय पशु चिकित्सा केंद्र बिसुदनी के पास में अतिशीघ्र स्कूल का निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा| गिरदावर सत्यनारायण मीणा, पटवारी मुकेश कुमार बेरवा, पटवारी लोकेश कुमार मीणा, राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय बिसुदनी स्कूल के प्रधानाध्यापक महावीर प्रसाद मीणा,ओम प्रकाश मीणा,सुनील कुमार मीणा,शारीरिक शिक्षक ओमप्रकाश जैन आदि मोजूद थे|