आवश्यक रखरखाव के चलते बुधवार को केकड़ी शहर के कई इलाकों सहित गांवों मे होगी साढ़े चार घंटे की बिजली कटौती।

केकड़ी 22 अक्टूबर केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) आवश्यक रखरखाव एवं मरम्मत कार्य बुधवार 23 अक्टूबर सुबह 07.30 बजे से 12.00 बजे तक किया जायेगा, सहायक अभियंता मुकेश मीणा ने बताया की जिससे 33/11 के.वी. ग्रिड सब स्टेशन प्रान्हेड़ा, सांपला, कादेड़ा से जुड़े सभी गांव सहित खवास, भराई, भीमड़ावास, बीरवाडा, कादेड़ा, पीपलाज एवं सांपला से जुड़े सभी क्षेत्र।
वही 11 के.वी. भेरूगेट फीडर से जुड़े केकड़ी शहर के ब्यावर रोड चौराहा, प्राइवेट बस स्टैंड, कोटा रोड, गोपाल पेट्रोल पंप, कादेड़ा रोड चौराहा, कुम्हारो की गली, कादेड़ा रोड, रामबाडी, हरिजन कॉलोनी, सावर रोड, महावीर नगर, मालवीय नगर, गणपति नगर, जया कॉलोनी, दुर्गा कॉलोनी इत्यादि क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।
