राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में पी.जी. (पूर्वाद्ध) पाठ्यक्रमों में कैटेगरी रिक्त सीटों पर आवेदन आमंत्रित।
केकड़ी 21 अक्टूबर( केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल ) राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में सत्र 2024-25 के लिए पीजी (पूर्वाद्ध) में चल रहे प्रवेश कार्यक्रम में विभिन्न पाठ्यक्रमों में श्रेणियों की रिक्त सीटों पर योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।
महाविद्यालय प्राचार्य चेतन लाल रेगर ने बताया की एम.ए. (पूर्वाद्ध) इतिहास में ST, भूगोल में EWS एवं ST, हिंदी में EWS, OBC, SC एवं ST, राजनीति विज्ञान EWS, SC, ST, एवं MBC, वनस्पति शास्त्र EWS, MBC, रसायन शास्त्र में EWS, SC, एवं MBC वर्गों के लिए इन विषयों में सीटें उपलब्ध हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है।