सुपर लीग जी,एस,एल,1 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 28 अक्टूबर से गोरधा मे

कुशायता 16 अक्टूबर (केकडी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) जिले के गोराधा में 28 अक्टूबर से सुपर लीग जी, एस, एल,1 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होगा। सभी मेच राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरधा स्कूल के खेल मैदान पर खेले जाएंगे ।
गोरधा निवासी सुरेश कुमार मीणा,चेतन कुमार मीणा ने बताया कि 28 अक्टूबर से होने जा अगर इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को 51000 हजार रुपये नगद एवं ट्रॉफी दी जाएगी और उप विजेता टीम को 21000 हजार रुपये नगद एवं ट्रॉफी दी जाएगी|
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 500 रूपये होगी शीघ्र अपना राजेस्ट्रेशन करवाए।
नियम और शर्ते :
इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें में भाग लेगी, 8 टीमें में 2 ग्रप मे होगी 4-4 टीमें होगी। खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन पहले करावे| एक टीम मे 13 प्लेयर होगे और इम्पेक्ट नियम भी होगा ।
लीग में सभी मेच 10-10 ओवर होगे टीम का कोई खिलाड़ी समय पर नहीं आते इसकी जिम्मेदारी टीम प्रभारी की होगी|
मेच समय पर ही चालू होगा अन्यथा जिस टीम का खिलाड़ी नही आये इस टीम के ओवर काटे जाएगा|
सभी 8 टीमें के खिलाड़ी को टी शर्ट दी जायेगी जो कि आयोजन करता दी जाएगी|,सभी मेच राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरधा स्कूल के खेल मैदान पर आयोजन किया जाएगा|
अंपायर का निर्णय सर्व मान्य होगा और टीम फ्रेचाइजी 11000 हजार रुपये होगी| लीग के सर्वश्रेष्ठ 3 बल्लेबाज 3 गेंदबाज 3 ऑल राउंडर को आकर्षक ईनाम दिया जाएगा|