पंचायत समिति केकड़ी में होगी 17 अक्टूबर को होगी जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित
केकड़ी 15 अक्टूबर ( केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) सरकार द्वारा आमजन की समस्याओं और परिवेदनाओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा। यह जनसुनवाई गुरुवार, 17 अक्टूबर 2024 को पंचायत समिति केकड़ी के वीसी कक्ष में प्रातः 11 बजे से शुरू होगी।
इस जनसुनवाई की अध्यक्षता जिला कलेक्टर श्रीमती श्वेता चौहान करेंगी। इसमें आमजन द्वारा प्रस्तुत शिकायत पत्रों, सतर्कता समिति में दर्ज मामलों और राजस्थान संपर्क पोर्टल के प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही त्रिस्तरीय जनसुनवाई में लंबित मामलों पर भी विचार किया जाएगा।