ग्राम पंचायत चितिवास मुख्यालय पर सरसों का बीज मिनी किट का निशुल्क वितरण

कुशायता 14 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) निकटवर्ती ग्राम पंचायत चितिवास मुख्यालय पर सोमवार को मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत स्टेट फंड योजना के तहत महिलाओं को नि;शुल्क सरसों के बीज के मिनी किट का वितरण गया है|चितिवास के कृषि प्रवेशक मनोज कुमार रेडियो ने बताया कि सोमवार को ग्राम पंचायत चितिवास मुख्यालय पर सोमवार महिलाओं को निशुल्क सरसों के बीज के मिनी किट का वितरण किया गया महिलाओं को निशुल्क सरसों का बीज के मिनी किट मिलने पर महिलाओं ने राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा कृषि मंत्री, केकडी विधायक शत्रुघ्न गौतम का आभार व्यक्त किया गया है|
इस अवसर पर लाली देवी मीणा, मोतीया देवी मीणा, हंसा देवी गुजर, प्रियका कुमारी वर्मा, सीता देवी बैरवा, अमरूदी मीणा, सीमा देवी रेगर, ममता मीणा कान्ता देवी मीणा, प्रेम देवी मीणा, माया मीणा सीमा मीणा आरामी मीणा, माया गुजर लादी देवी मीणा, दुर्गा देवी मीणा, सुनिता देवी मीणा, बदाम देवी गुजर, मोसमी देवी रेगर, घीसी रेगर आदि मोजूद थे|