ग्राम कुशायता के राजकीय उप स्वास्थ्य केन्द्र का ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सावर ने किए ओचक निरीक्षण में ताला लगा हुआ मिला
कुशायता, 14 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज़/ हंसराज खारोल) पंचायत कुशायता मुख्यालय के राजकीय उप स्वास्थ्य केन्द्र कुशायता का सोमवार को ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सावर डां, राजेश गुप्ता ने सोमवार को कुशायता पहुंचकर राजकीय उप स्वास्थ्य केन्द्र कुशायता का ओचक निरीक्षण करते हुए समय पर ताला लगा हुआ मिला है|
ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के राजकीय उप स्वास्थ्य केन्द्र कुशायता के ए, एन, एम, अनुराधा ने बताया कि सोमवार को उमेदपुरा गाँव मे टीकाकरण कर रही थी और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पूजा खटीक सोमवार को आफिस के काम पर केकडी गई थी| इसलिए राजकीय उप स्वास्थ्य केन्द्र कुशायता पर ताला लगा हुआ मिला है|
