ग्राम पंचायत कुशायता के क्षेत्र के गाँव मोटालाव मे श्मशान घाट विकास कार्य के लिए 4 लाख रुपये स्वीकृति जारी
कुशायता 03 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत कुशायता के क्षेत्र के गाँव मोटालाव मे सर्व समाज के श्मशान घाट विकास कार्य पर जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा द्वारा 4 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की गई|
ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के सरपंच रसाल देवी खारोल ने बताया कि ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव मोटालाव मे सर्व समाज के शमशान घाट पर 4 लाख की स्वीकृति जारी की गई है| जिससेे ग्राम पंचायत कुशायता के समस्त ग्रामवासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी |
ग्राम पंचायत कुशायता के समस्त ग्रामीणों ने राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख के पति समाजसेवी भंवरसिंह पलाड़ा, सावर पंचायत समिति प्रधान आशा बागड़ी पंचायत समिति सदस्य एवं उप प्रधान प्रभाकरण सिंह शक्तावत का आभार व्यक्त किया गया