पुरातत्व विभाग लखनऊ के सर्वेक्षण टीम ने किया बघेरा में स्थित पुरातात्विक प्राचीन शिलालेखो का अवलोकन,
बघेरा, 29 सितम्बर (केकड़ी पत्रिका न्यूज) बघेरा में स्थित प्राचीन ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों पर स्थित प्राचीन शिलालेखों का अध्ययन शनिवार को पुरातत्व विभाग लखनऊ के सर्वेक्षण टीम ने किया। विभाग के उप – अधीक्षक डॉ. आलोक रंजन तिवारी ने बताया कि बघेरा में वराह मन्दिर ,जैन मंदिर व प्रसिद्ध तोरण द्वार सहित कई ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों पर शिलालेख स्थित है जिनसे बघेरा के इतिहास के बारे नवीन जानकारी मिल सकती हैं।
इस हेतु उनकी टीम के सहायक कमलेश कुमार ने बघेरा में स्थित सभी शिलालेखो के छापें निकाली जिसका अध्ययन कर नवीन जानकारी प्राप्त करेंगी। सर्वेक्षण टीम ने स्थानीय विद्यालय में जाकर विद्यार्थियो से रुबरु होकर मोटीवेट किया कि अगर उन्हें किसी भी प्रकार की प्राचीन ऐतिहासिक व धार्मिक चीजे मिले या इसकी जानकारी मिले तो उसे संरक्षित कर रखें न कि उसे किसी प्रकार से नष्ट करने की कोशिश करे तथा इसकी जानकारी पुरातत्व विभाग दे।
इस मौके पर टीम ने वराह मन्दिर स्थित शिलालेखों को पानी से धोकर उन पर कागज चिपका स्याई लगाकर छापे निकाली | इस मौके पर सरपंच लालाराम जाट, इतिहासकार पुष्पा शर्मा, शिक्षाविद् बृजकिशोर शर्मा, , ललित नामा ,सहित अन्य उपस्थित थे।