स्वच्छता पखवाड़ा: केशव विद्यापीठ कॉलेज में स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता अभियान का भव्य आयोजन।

केकड़ी 27 सितंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज) :- केशव विद्यापीठ कॉलेज में शुक्रवार को ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ थीम पर स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने किया, जिन्होंने छात्रों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और पर्यावरण संरक्षण पर ज़ोर दिया। इस अभियान के तहत छात्रों को स्वच्छता और जिम्मेदारी का महत्व समझाया गया। प्राचार्य मोनू शर्मा ने स्वच्छता के शारीरिक, मानसिक, और सामाजिक महत्व पर प्रकाश डाला।