19 March 2025

एम एल डी में 68 वीं जिला स्तरीय विद्यालय तीरंदाजी प्रतियोगिता 17 व 19 आयु वर्ष का हुआ समापन

0
Screenshot_2024-09-27-16-57-55-02_7352322957d4404136654ef4adb64504

केकड़ी 27 सितंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज) शहर में श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी केकड़ी के संयोजन में 68वीं जिला स्तरीय तीरंदाजी 17व19 वर्षीय छात्र-छात्रा तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन एमएलडी कॉलेज केकड़ी के मैदान में हुआ l

प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पारीक ने बताया कि17 वर्षीय छात्रा वर्ग इंडियन राउंड में प्रथम स्थान शिवानी चंदेल द्वितीय स्थान आरती झारोटिया तृतीय स्थान लता शर्मा चतुर्थ स्थान शांति कुमारी गुर्जर रिकर्व राउंड में प्रथम स्थान रिद्धिमा चौधरी द्वितीय स्थान सानिया खान तृतीय स्थान चेतना साहू चतुर्थ स्थान खुशी साहू रही l

उन्होने बताया कि 19 वर्षीय छात्रा वर्ग इंडियन राउंड में इंडियन राउंड में प्रथम स्थान कविता सैनी द्वितीय स्थान इंदुबाला शर्मा तृतीय स्थान प्रिया चौधरी चतुर्थ स्थान कविता चौधरी रही l रिकर्व राउंड में प्रथम स्थान रितिका बड़ोदिया द्वितीय स्थान दिव्यांशी गोस्वामी तृतीय स्थान मीनाक्षी नायक चतुर्थ स्थान निकिता चावला रही l

17 वर्षीय छात्र वर्ग इंडियन राउंड में प्रथम स्थान अजय राज सिंह द्वितीय स्थान युवराज चौधरी तृतीय स्थान ललित वैष्णव चतुर्थ स्थान दिव्यांश मेघवंशी रहे l रिकर्व राउंड में प्रथम स्थान आयुष सामरिया द्वितीय स्थान केशव वैष्णव तृतीय स्थान अमन चौधरी चतुर्थ स्थान केशव सैनी रहे l

19 वर्षीय छात्र वर्ग इंडियन राउंड में इंडियन राउंड में प्रथम स्थान संस्कार कुमावत द्वितीय स्थान अक्षय बैरवा तृतीय स्थान रोहन लखारा रहे l रिकर्व राउंड में प्रथम स्थान हर्षित जैन द्वितीय स्थान विशाल सेन तृतीय स्थान अभिषेक कुम्हार चतुर्थ स्थान रमेश चौधरी ने प्राप्त किया l

अब यह खिलाड़ी तीरन्दाजी प्रतियोगिता राज्य स्तर पर नीमराणा अलवर में केकड़ी जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे l इस प्रतियोगिता में तकनीकी सलाहकार एवं सचिव वीरेंद्र प्रताप सिंह राठौड़, सदस्य सद्दाम हुसैन, शकुंतला सागर,कृष्णा जांगीड, छोटू लाल गुर्जर, निर्णायक अयूब खान, आसाराम गुर्जर, भगवान सिंह आदि सदस्य मण्डलो ने पूर्ण पारदर्शिता रखते हुए निर्णय के द्वारा परिणाम दिए तथा सभी कार्मिक अपने निष्ठा और ईमानदारी से जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का सफल आयोजन कियाl

इस अवसर पर संस्थान के सचिव चंद्र प्रकाश दुबे,डॉ.अविनाश दुबे,अनिरुद्ध और प्रधानाचार्य ने राज्य स्तर पर चयनित तीरंदाजी के खिलाड़ियों मेडल पहनाकर आभार व्यक्त किया और शुभकामनाएं दी और कहा कि तीरन्दाजी एक ऐसा खेल है जिसकी जड़ें भारतीय इतिहास और संस्कृति में गहराई से जुड़ी हुई हैं।

इस खेल ने हाल के वर्षों में बहुत लोकप्रियता हासिल की है। तीरंदाजी भारतीय खेल संस्कृति का प्रतीक बन गया है जो स्वदेशी खेलों को बढ़ावा देता है और ग्रामीण परंपराओं का जश्न मनाता है।इसने शारीरिक फिटनेस, टीम भावना और खेल भावना को बढ़ावा दिया है। खेल की बढ़ती सफलता और लोकप्रियता के साथ, केकड़ी में तीरंदाजी का भविष्य उज्ज्वल और आशाजनक दिखता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page