भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी ने किया जरूर मंद लोगो के लिए मेडिकल उपकरण बैंक का संचालन

केकड़ी 25 सितंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज) शहर की जनकल्याणकारी सेवा कार्यों में अग्रिम सेवा संस्था भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी ने आज सेवा के क्षेत्र में नवाचार करते हुए शारीरिक अस्वस्थ लोगो के लिए मेडिकल सहायता उपकरणों का मैडिकल उपकरण केंद्र का शुभारंभ किया गया है।
परिषद के शाखा अध्यक्ष महेश मंत्री ने बताया कि आज सितंबर को परिषद सदस्य एवं भामासाहो के आर्थिक सहयोग से उपकरण बैंक का शुभारंभ किया गया जिसमे जरूरत मंद पैसेंट को घर में उपयोग करने के लिए मेडिकल पलंग , टू पार्ट पलंग , टू पार्ट गिद्दा , अपंग पैसेट के लिए व्हील चेयर, वॉकर , लघुशंका कुर्सी , बैसाखी , ऑक्सीजन उपकरण सहित कई और भी उपकरण उपलब्ध रहेंगे । शाखा सचिव दिनेश वैष्णव ने बताया कि आज के मैडिकल उपकरण बैंक का उद्घाटन भारत विकास परिषद मध्य प्रांत के प्रांतीय महासचिव आनंद सिंह राठौड़ एवं स्थायी प्रकल्प के प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी सुरेश गोयल के द्वारा फीता काट कर के किया गया । वित्तीय सचिव भगवान माहेश्वरी ने बताया कि ये मेडिकल उपकरण केकड़ी के सदर बाजार ,गणेश प्याऊ के पास वाली गली में परिषद शाखा सदस्य अर्जुन मराठा की दुकान पर निशुल्क उपलब्ध रहेंगे ।

उपकरण लेने के लिए व्यक्ति का पहचान पत्र एवम उपकरण की अग्रिम अमानत राशि जमा करवानी होगी एवम उक्त उपकरण को वापस जमा करवा देने पर जमा अमानत राशि वापस लौटा दी जाएगी । उपकरण बैंक के lउद्घाटन समारोह के दौरान परिषद के संरक्षक रामनरेश विजय , सर्वेश विजय, कैलाशचंद जैन, राजेश लखोटिया, अर्जुन मराठा ,महावीर पारीक सूर्य प्रकाश गर्ग ,श्याम महेश्वरी , विमल कोठारी, नंदकिशोर तिवाडी, अशोक काबरा , सूर्य प्रकाश विजय, बहादुर सिंह शक्तावत ,अर्जुन सिंह शक्तावत एवम मातृशक्ति महिला मंडल की महिला प्रमुख ममता विजय, शांता महेश्वरी ,संगीता विजय, राधा विजय ,अरुणा लोगड़,अंजू विजय , नीलम मंत्री सहित कही सदस्य मोजूद रहे ।