त्रिवेणी एकेडमी के चार खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर चयन

केकड़ी 23 सितंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज) शहर में देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय, केकड़ी के संयोजन में चल रही 68 वीं जिला स्तरीय राइफल प्रतियोगिता 2024-25 जिसमें त्रिवेणी एकेडमी, गुलगांव के छात्र अभिषेक गुर्जर, लक्षित गुर्जर का 10 मीटर एयर राइफल में राज्य स्तर पर चयन हुआ है।
अब यह दोनों खिलाड़ी उमेद इंटरनेशनल स्कूल आबू सिरोही में केकड़ी जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे l दो छात्रा कृष्णा सेन, कोमल रेगर का 20 मीटर व 30 मीटर इंडियन राउंड में राज्य स्तर पर चयन हुआ था l इस अवसर पर संस्थान की सचिव प्रतिभा दुबे, डॉ. अविनाश दुबे और प्रधानाध्यापक जगदीश कुमार वर्मा ने टीम प्रभारी मनोज कुमार झारोटिया व चारो खिलाड़ियों को माला पहनाकर आभार व्यक्त किया और शुभकामनाएं दी l