19 March 2025

एमएलडी में हुआ 68 वीं राज्य स्तरीय विद्यालय 14 वर्षीय छात्र-छात्रा तीरंदाजी प्रतियोगिता का समापन

0
IMG-20240922-WA0063

केकड़ी 22 सितंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) शहर में चल रही 68 वीं राज्य स्तरीय विद्यालय 14 वर्षीय छात्र एवं छात्र तीरंदाजी प्रतियोगिता का रविवार 22 सितंबर को समापन हुआ। इस संबध में प्रतियोगिता कार्यालय संयोजक अरविंद अग्रवाल एवं सत्यनारायण सोनी ने बताया कि 68 वीं राज्य स्तरीय विद्यालय 14 वर्षीय छात्र एवं छात्र तीरंदाजी प्रतियोगिता में राजस्थान की कुल 69 टीमों ने राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग लिया।

प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि जसवंत सिंह सेवानिवृत्ति अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, विशिष्ट अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु शर्मा, सचिव कृषि उपज मंडी उमेश चंद शर्मा, केकड़ी ज़िला कोषाधिकारी अतुल सैनी, शहर भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल राठी, राष्ट्रीय तीरंदाजी कोच अनिल जोशी, पूजा जोशी, डॉ अविनाश दुबे, अनिरुद्ध दुबे, नरेंद्र पारीक रहे मौजूद कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के सचिव चंद्र प्रकाश दुबे ने की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जसवंत सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि जो खिलाड़ी जीत कर जा रहे हैं वह अपने उत्साह को बनाए रखें और जो प्रतियोगिता में जीत नहीं पाए हैं वह निरंतर प्रयत्न करते रहें अपना उत्साह काम नहीं होने दे और खेल को अपने जीवन में नियमित रखे का।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चंद्रप्रकाश दुबे ने अपने उद्धबोधन में कहा कि खेल से शारीरिक मानसिकएवं आर्थिक लाभ होता है प्रतियोगिता में आए सभी खिलाड़ियों ने खेल को खेल की भावना से खेला प्रतियोगिता में सभी अधिकारियों ,कर्मचारियों शारीरिक शिक्षकों का सहयोग रहा एमएलडी संस्थान में ऐसी सत्र में तीरंदाजी अकादमी संचालित की जाएगी। कार्यक्रम के अन्य अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि एमएलडी बहुत बड़ा संस्थान है जहां हर प्रकार की प्रतियोगिता को कराया जाना संभव है। कार्यक्रम के दौरान संस्थान द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली तीन प्रतिभाओं का सम्मान ताम्रपत्र से किया गया जिसमे अनिल जोशी बीकानेरी ” बीकानेर द्रोणाचार्य तीरंदाजी” अरविंद अग्रवाल शारीरिक शिक्षक को “एमएलडी खेल रत्न” सत्यनारायण सोनी अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी “एमएलडी आर्य श्री” से नवाजा गया।

संस्था के निदेशक अनिरुद्ध दुबे ने बताया कि छात्र वर्ग इंडियन राउंड 20 मीटर में आदेश कुमार बीकानेर, नीरज कुमार गंगानगर, मोहित गंगानगर , 30 मी हर्षित बीकानेर, परीक्षित सिंह बाड़मेर, पंकज टोंक, ऑल ओवर में हर्षित बीकानेर ,आदेश कुमार बीकानेर, पंकज वैष्णव टोंक, टीम इवेंट में बीकानेर, जयपुर एवं गंगानगर इसी क्रम में छात्र वर्ग इंडियन राउंड में 20 मीटर में वार्षिक चौधरी उदयपुर, राधिका मील बीकानेर, लक्ष्मी चौधरी गंगानगर, 30 मीटर में वार्षिक चौधरी उदयपुर, हर्षिता बिश्नोई बीकानेर, राधिका मिल बीकानेर, ऑल ओवर में वार्षिका चौधरी उदयपुर, हर्षिता बिश्नोई बीकानेर, राधिका मिल बीकानेर, टीम इवेंट में बीकानेर, उदयपुर एवं गंगानगर रिकवर छात्र 50 में येशिका परिहार ,जोधपुर जिनिशा जांगिड़ जयपुर कनीषा चोपड़ा, जयपुर छात्र वर्ग में मंशदीप बीकानेर, पार्थ कंडारा बीकानेर, हितेश कुमार चौधरी बीकानेर, टीम इवेंट में बीकानेर, जयपुर एवं हनुमानगढ़ कंपाउंड राउंड में छात्र वर्ग में हर्षित डामोर, बांसवाड़ा राधेश्याम चौधरी बीकानेर, अशोक कुमार चूरू, छात्र वर्ग में निजेश शर्मा जयपुर, नेहल जोधपुर, सुहाना कुमावत जयपुर शहर ने अपने स्थान प्राप्त किया कार्यक्रम में सत्यनारायण जोशी,राधेश्याम अहीर,डॉक्टर डॉ रामलाल वर्मा, भागचंद विजय सहित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सहयोग रहा।

एम.एल.डी. आर्चेरी एकेडमी खोलने की घोषणा

कार्यक्रम में संस्था के सचिव चंद्रप्रकाश दुबे ने अंतरराष्ट्रीय कोच अनिल जी जोशी के सामने आर्चरी एकेडमी खोलने का प्रस्ताव रखा जिसे उन्होंने हर्ष स्वीकार करते हुए और समय समय पर एकेडमी में आकर खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने की सहमति प्रदान की

राजस्थान ब्राह्मण महासभा खंड केकड़ी ने किया अनिल जोशी सम्मान

अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाज़ी कोच अनिल जोशी का राजस्थान ब्राह्मण महासभा के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा अजमेर संभाग अध्यक्ष डॉ अविनाश दुबे युवा कार्यकारिणी अध्यक्ष चंद्र प्रकाश परीक युवा कार्यकारिणी सचिव पुष्पेन्द्र शर्मा चिकित्सा प्रकोष्ट के दिनेश चोटिया अनिरुद्ध दुबे ने भगवान परशुराम का चित्र देकर एवं माला पाहनकर स्वागत किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page