श्री हनुमान माध्यमिक विद्यालय देवलियाखुर्द कि दो छात्राओं का 14 वर्ष कबड्डी मे राज्य स्तर के लिए हुआ चयन
बघेरा 21 सितंबर(केकड़ी पत्रिका न्यूज)कस्बे के निकटवर्ती ग्राम देवलियाखुर्द में श्री हनुमान माध्यमिक विद्यालय द्वारा जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता 14 वर्ष (छात्रा वर्ग) ने जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता सरगांव (भिनाय) मे भाग लेकर अपने खेल एवं कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।
जिससे प्रतियोगिता स्थल स्थानीय विद्यालय कि चयन समिति सरगांव ने श्री हनुमान माध्यमिक विद्यालय देवलियाखुर्द कि दो छात्रा कक्षा 8 रानू मीणा, मेवदाकला व कक्षा 8 मुस्कान गुर्जर, देवलियाखुर्द का राज्य स्तर के लिए चयन किया गया।
चयनित विधार्थी रा.उ.मा.वि.कम्पलसरी विद्यालय रायसिंहनगर, अनूपगढ़ मे होने वाली राज्य स्तरीय छात्रा 14 वर्ष कबड्डी प्रतियोगिता मे भाग लेकर जिला केकड़ी का नेतृत्व करेंगे।
शिक्षक दिनेश साहू ने बताया कि स्थानीय विद्यालय द्वारा आज चयन होने वाले विधार्थियो का माला पहनाकर, मुंह मिठा करवाकर बधाई एवं शुभकामनायें दी शाला संचालक संदीप पाठक ने राज्य स्तर पर अपने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन करने एवं जितने कि शुभकामनायें देते हुए उज्ज्वल भविष्य कि कामना कि।
स्थानीय विधार्थियो ने दोनों चयन खिलाड़ियों के ऊपर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। अंत मे प्रधानाध्यापक नंदकिशोर मीणा ने समस्त खिलाड़ियों को बधाई देते हुए खेल को खेल कि भावना से खेलते हुए आगे बढ़ते रहने कि कामना के साथ भाग लेने वाले समस्त खिलाड़ियों एवं उपस्थिति अभिभावकों को धन्यवाद प्रेषित किया।