68वीं राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता: बीकानेर की टीम ने मारी बाजी।
केकड़ी 20 सितंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज ) श्री मिश्री लाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी, केकड़ी के संयोजन में आयोजित 68वीं राज्य स्तरीय 14 वर्षीय छात्र-छात्रा तीरंदाजी प्रतियोगिता 2024 में बीकानेर की टीम ने इंडियन राउंड 30 मीटर और 20 मीटर दोनों में शानदार प्रदर्शन किया।
प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पारीक ने जानकारी दी कि 30 मीटर इंडियन राउंड में बीकानेर के हर्षित ने प्रथम, बाड़मेर के परीक्षित ने द्वितीय, और टोंक के पंकज वैष्णव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 20 मीटर इंडियन राउंड में बीकानेर के आदेश कुमार गोदारा प्रथम, गंगानगर के नीरज कुमार द्वितीय और गंगानगर के ही मोहित तृतीय स्थान पर रहे। ओवरऑल राउंड में हर्षित प्रथम, आदेश कुमार गोदारा द्वितीय और पंकज वैष्णव तृतीय स्थान पर रहे।
रिकर्व राउंड में छात्रा वर्ग से जोधपुर की येशिका परिहार ने प्रथम स्थान, जयपुर की जिनिशा जांगीड़ ने द्वितीय, और जयपुर की कनिष्क चोपड़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्र वर्ग में बीकानेर के मंशदीप, पार्थ कंडारा और हितेश चावरिया ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान हासिल किया।
प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल और चयनकर्ता सदस्यों ने पूरी पारदर्शिता के साथ परिणाम घोषित किए। संस्थान के सचिव चंद्रप्रकाश दुबे ने निर्णायक मंडल, चयनकर्ता और सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।