अवैध गैस रिफिलिंग के विरुद्ध अभियान 27 सितंबर तकरसद विभाग द्वारा सावर में तीन प्रतिष्ठानों पर की गई कार्रवाई
केकड़ी , 18 सितंबर(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग जयपुर के प्रमुख शासन सचिव के निर्देशानुसार सिलेंडर के दुरुपयोग को रोकने के लिए जिले में 17 सितंबर से 27 सितंबर तक अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। जिला रसद अधिकारी श्री मोहनलाल देव ने बताया कि घरेलू एलपीजी सिलेंडरों के दुरुपयोग से हो रही दुर्घटनाओं तथा वाहनों में अवैध रिफिलिंग से जानमाल व राजस्व हानि को रोकने के संबंध में अभियान चलाया जाएगा।
जिला रसद अधिकारी श्री मोहनलाल देव ने बताया कि अभियान के तहत बुधवार को जांच दल प्रवर्तन स्टाफ जिला रसद कार्यालय केकड़ी द्वारा सावर तहसील में तीन प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की गई। इसमें जोधपुर मिष्ठान भंडार पीपली चौराहा सावर, प्रजापति मिष्ठान भंडार पीपली चौराहा सावर एवं बालाजी इंजीनियरिंग वर्क्स केकड़ी सावर रोड सावर के यहां कार्रवाई की गई।
उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान जोधपुर मिष्ठान भंडार से 3 घरेलू गैस सिलेंडर बीपीसीएल कंपनी के कुल 7 घरेलू गैस सिलेंडर एलपीजी आदेश का उल्लंघन पाए जाने पर जब्त किए गए।
जब्त सिलेंडरों को मय गैस अग्रिम आदेशों तक सुरक्षित रखने के लिए श्री राधे कृष्ण भारत गैस एजेंसी सावर के मैनेजर श्री मुकेश कुमार मूंदड़ा की सुपुर्दगी में दिया गया । जांच दल में प्रवर्तन अधिकारी श्री खेमाराम एवं प्रवर्तन निरीक्षक श्री अतुल बड़ाया शामिल रहे। घरेलू गैस सिलेंडर के दुरुपयोग एवं वाहनों में अवैध गैस रिफिलिंग के विरुद्ध यह अभियान 27 सितंबर 2024 तक जारी रहेगा।