जिले में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का हुआ आयोजनजिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला प्रशासन एवं नागरिकों ने किया श्रमदान

केकड़ी ,17 सितंबर(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) देश में स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिले में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत श्रमदान का आयोजन मंगलवार को हुआ।

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को केकड़ी जिले में विभिन्न राजकीय कार्यालय एवं सार्वजनिक स्थलों में किया गया। कार्यक्रम के अवसर पर जिला प्रशासन के अधिकारी-कार्मिकों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों ने स्वच्छता हेतु श्रमदान किया। इस अवसर पर जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री त्रिलोक राम दहिया ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर सार्वजनिक स्थानों, पर्यटन स्थलों, बस स्टैंड पर विशेष सफाई अभियान का आयोजन किया जाएगा तथा आमजन की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करते हुए आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु , सफ़ाई मित्रों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर ,रंगोली कार्यक्रम एवं स्वच्छता शपथ ग्रहण कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम के अवसर पर जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान द्वारा कचरा संग्रहण वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। साथ ही स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई गई। जिला कलक्टर ने इस अवसर पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कुमार बंसल, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री चंद्रशेखर भंडारी , उपखण्ड अधिकारी श्री सुभाष चंद्र हेमानी ,नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र चौधरी ,तहसीलदार बंटी चौहान, सहायक अभियंता घासीलाल गुर्जर सहित अधिकारी-कार्मिक, जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।