विधायक शत्रुघ्न गौतम ने बढ़ते कदम गौशाला का किया अवलोकन,भूमि आवंटन का दिया आश्वासन
केकड़ी 12 सितंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल)राजनीति के साथ साथ सामाजिक सरोकार के कार्य में भी सक्रियता निभाते हुए क्षेत्रीय विधायक श्री शत्रुघ्न गौतम तथा महान भजन गायक और गौ सेवक संत श्री प्रकाश दास महाराज ने रात्रि 3 बजे कादेड़ा रोड स्थित बढ़ते कदम गौशाला का दौरा किया।
इस दौरान विधायक शत्रुघ्न गौतम ने गौशाला की स्थिति का गहन जायजा लिया और इसके संचालन संबंधी विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
इसके साथ ही लंबे समय से लंबित मांग गौशाला के लिए भूमि आवंटन पर चर्चा करते हुए इसे शीघ्र ही पूरा करने का आश्वासन भी दिया।
गौशाला परिवार और केकड़ी के सभी गौ सेवकों की ओर से विधायक श्री शत्रुघ्न गौतम और संत श्री प्रकाश दास महाराज का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर स्थानीय गौ सेवक दशरथ चौधरी, कैलाश माली, बिट्टू शर्मा समेत कई कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।