जिले में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 10 सितंबर से 2 अक्टूबर तक होगा आयोजित
केकड़ी, 9 सितंबर(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) राज्य सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत इस वर्ष स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में 10 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता की थीम पर प्रदेश एवं देश भर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है । प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी देशभर में गांधी जयंती स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाई जाएगी।
जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत 10 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जिला, ब्लॉक एवं पंचायत स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के तहत सार्वजनिक स्थानों, पर्यटन स्थल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर विशेष सफाई अभियान का आयोजन किया जाएगा तथा आमजन की भागीदारी में स्वास्थ्य जांच कैंप, रंगोली कार्यक्रम ,स्वच्छता शपथ ग्रहण , स्वच्छता मैराथन, स्वच्छता संवाद, स्वच्छता रैली, एक दिन एक पेड़ स्वच्छता के नाम, नुक्कड़ नाटक सहित अन्य कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।
इस संबंध में जिला कलक्टर द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन एवं प्रभावी मॉनिटरिंग करने के दिशा निर्देश दिए गए है ।