पंचायत पिपलाज के गाँव गोठडा प्रागंण मे परम्परागत कृषि विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण का आयोजन

0

ग्सावर 28 अगस्त (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) निकटवर्ती ग्राम पंचायत पिपलाज के क्षेत्र के क्षेत्र गोठडा के में माता जी प्रांगण में बुधवार को परम्परागत कृषि विकास योजनाओं के अंतर्गत 5 पी, के, वी, वाई, समुह की जिसमें पिपलाज गोठडा देवमण्ड गोरधा मेहरूखुद क्षेत्र के101 कृषकों का प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है/ सर्वप्रथम में ग्राम पंचायत पिपलाज मुख्यालय के कृषि पर्यवेक्षक सुशीला देवी कीर ने बताया कि बुधवार को परम्परागत कृषि विकास योजनाओं पर प्रकाश डाला की किस प्रकार की खेती करने अपने खेत को रसायनों व कीटनाशकों से मुक्त रखा जा सके/

प्रशिक्षण के अंतर्गत रिटायर सहायक कृषि अधिकारी केकड़ी रतन लाल पारीक ने बताया कि किसानों को हरी खाद वर्मो कम्पोस्ट बनाना, मृदा में पोषक तत्व प्रबंधन, वेस डी कम्पोजर निर्माण का प्रयोग विधि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई/ किसानों को रिटायर सहायक निदेशक कृषि केकड़ी में किसानों को जीव रसायन निर्माण और प्रयोग विधि जीवाणु खाद प्रयोग विधि परम्परागत रूप से खेती करके जेविक उत्पादक तैयार करना किसानों को विस्तार से जानकारी दी गई है/ प्रशिक्षण मे मृदा स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जैविक टाइकोडरमा से बीज उपचार भुमि उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई/

प्रशिक्षण में संयुक्त निदेशक कृषि विभाग के राकेश कुमार अटल हुआ सहायक निदेशक कृषि रामनिवास जांगिड़ कृषि अधिकारी रामगोपाल भाम्बी ने भी प्रशिक्षण में किसानों को विस्तार से जानकारी दी गई/

परम्परागत कृषि विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण में संयुक्त निदेशक कृषि विभाग के राकेश कुमार अटल व सहायक निदेशक कृषि विभाग रामनिवास जागीड, व कृषि अधिकारी रामगोपाल भाम्बी सहायक कृषि अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़ ग्राम पंचायत पिपलाज मुख्यालय के कृषि पर्यवेक्षक सुशीला देवी कीर, ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के कृषि पर्यवेक्षक रामदयाल मीणा दिनेश गिरी गोस्वामी कृषि पर्यवेक्षक श्रवण कुमार आचार्य मैं भाग लेकर जानकारी दी प्रशिक्षण में पांचो समुह की देखरेख करने वाले एल आर पी, मनराज मीणा ने भाग लिया गया है/

ग्राम पंचायत पिपलाज मुख्यालय के उप सरपंच सावरी देवी गुजर, सांवरा गुर्जर वार्ड पंच छोटु लाल कुमावत रामपाल मेघवंशी हाथी राम गुजर नाथूराम कुमावत, गोपाल मीणा चेतन मीणा, महावीर मीणा, घीसा लाल मीणा, रामकुमार धाकड़ जगदीश गुर्जर पाचु शेतान गुर्जर मुकेश कुमावत पप्पू नाथ योगी गुर्जर कन्हैया गुर्जर पिपलाज ग्राम सेवा से कार्य समिति के व्यवस्थापक विष्णु कुमार जांगिड़ हरि सिंह मीणा मांगीलाल लोधा आदि मोजूद थे/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page