गोरधा में वीर तेजा जी की निकाली बिंदोली
कुशायता, 19, अगस्त (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के वीर तेजा जी महाराज की रविवार रात्रि को वीर तेजा जी महाराज की बिदोरी की शुरुआत ग ई. ओर बिदोरी की शुरुआत मीना मोहल्ला जैन मोहल्ला राजपूत मोहल्ला सेन मोहल्ला मेघ़वशी मोहल्ला होते हुए वापस तेजाजी महाराज के स्थान पर पहुंची/ और आसपास कुशायता बिसुदनी गोरधा पिपलाज सदारा कीडवा का झोपडा सोकिया का खेडा के एंगलोचा पार्टी में हिस्सा लिया गया/ रमेश सेन भवना राम मीणा कालूराम मेघवंशी आदि मौजूद थे.